Bihar BPSC 66th CCE Mains Admit Card 2021 Released Download Link Available Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

Bihar BPSC 66th CCE Mains Admit Card 2021: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के में सफल हुए उम्मीदवारों में से जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म सफलता पूर्वक सबमिट कर समय से पूर्व आवेदन फीस का भुगतान किया था उन सभी उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जारी कर दिया गया है।

जिन उम्मीदवारों ने Bihar BPSC 66th CCE भर्ती के लिए आवेदन किया था एवं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा मे पासिंग अंक हासिल कर मुख्य लिखित परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो सभी उम्मीदवार इस परीक्षा के प्रवेश पत्र को हमारे इस पेज में दी गयी लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC 66th CCE Mains Admit Card 2021- Highlights

CONDUCTING AUTHORITYBihar Public Service Commision (BPSC)
NAME OF EXAM66th Combined Mains Competitive Exam
NUMBER OF VACANCY691
APPLICATION MODEONLINE
OFFICIAL WEBSITEbpsc.bih.nic.in.
MAINS EXAM DATE27 July 2021 to 31 July 2021
MAINS EXAM RESULT DECLARATION DATETo be Notified later
INTERVIEW DATETo be Notified later
FINAL RESULT DECLARATIONTo be Notified later

How to Download BPSC 66th CCE Mains Admit Card 2021

बिहार आयोग द्वारा 66th CCE के तहत विभिन्न विभागों में कुल 691 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में पास होकर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-;

  1. बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएँ;
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “career” सेक्शन पर क्लिक करें;
  3. “career” विकल्प पर क्लिक करते ही एक सूचना पेज दिखाई देगा ;
  4. जिसमें दिए गए विकल्प “Click here to download 66th Combined Mains Competitive Exam Admit Card 2021” लिंक पर क्लिक करें;
  5. यह आपको दूसरे पेज पर लेकर जायेगा जहाँ आपको अपना Registration number, Date of Birth, और Captcha Code भरकर submit बटन पर क्लिक करना होगा ;
  6. Submit करते ही स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जायेगा;
  7. BPSC की संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में उपस्थिति पाने हेतु अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका अतिरिक्त प्रिंटआउट भी अपने पास सुरक्षित रख लें।
  8. अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा में सम्मिलित नही किया जाएगा।

BPSC 66th CCE Mains Admit Card 2021 Important Links

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण अर्थात मुख्य लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी किया है इस भर्ती प्रक्रिया से जुडी अन्य जानकारी जैसे प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने की लिंक, प्रवेश पत्र संबंधित आवश्यक सूचना की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट, आदि की लिंक हमने यहाँ प्रोवाइड की है-

Serial No.EventsImportant Links
1.BPSC 66th CCE Admit card 2021 downloadClick here
2.BPSC 66th CCE Admit card 2021 Important NoticeClick Here
3.BPSC 66th CCE Admit card 2021 Exam NoticeClick Here
4Official WebsiteClick here

इसे भी देखें

RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

साथियों इस लेख में हमने आपको Bihar BPSC 66th CCE Mains Admit Card 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।

BPSC 66th CCE Mains Admit Card 2021FAQs

प्रश्न : बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा कुल कितने रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

उत्तर: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के 66वीं मुख्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की कुल 691 पदों पर भर्ती की जाएगी।

प्रश्न : 66वीं मुख्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का प्रवेश पत्र कैसे डाऊनलोड करेे?

उत्तर: 66वीं मुख्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का प्रवेश पत्र BIHAR, BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएँ; आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “career” सेक्शन पर क्लिक करें;“career” विकल्प पर क्लिक करते ही एक सूचना पेज दिखाई देगा ;जिसमें दिए गए विकल्प “Click here to download 66th Combined Mains Competitive Exam Admit Card 2021” लिंक पर क्लिक करें;यह आपको दूसरे पेज पर लेकर जायेगा जहाँ आपको अपना Registration/Roll Number, Date of Birth, और Captcha Code भरकर submit बटन पर क्लिक करना होगा ;Submit करते ही स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जायेगा;

प्रश्न : बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 66th Mains Combined Competitive Exam का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए किसकी आवश्यकता होगी ?

उत्तर: 66th Mains combined Competitive Exam का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्म तिथि/ पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

प्रश्न: Bihar, BPSC 66th Combined Mains Competitive Exam की परीक्षा तिथि क्या है?

उत्तर: Bihar, BPSC 66th Combined Mains Competitive Exam की परीक्षा तिथि 29.07.2021, 30.07.201 और 31.07.2021 है।

प्रश्न: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट कब घोसित होगा ?

उत्तर : बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट अगस्त सेकंड वीक 2021 में घोसित होगा।