Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 Online Application Form

Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 Online Application Form: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने वित्त विभाग के तहत आने वाले लेखा परीक्षा निदेशालय, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (बिहार ऑडिट सर्विसेज) AAO के 138 रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग BPSC, AAO की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज पर बने रह सकते हैं।

भारत के संविधान द्वारा निर्मित आयोग एक निकाय है जिसे बिहार लोक सेवा आयोग BPSC का नाम दिया गया है , जिसका उद्देश्य बिहार राज्य के नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्त करना है बिहार लोक सेवा आयोग BPSC योग्य उम्मीदवारों का चयन मुख्यता दो प्रकार से संपन्न करता है- 1) DIRECT RECRUITMENT और, 2) PRAMOTION.

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- NOTIFICATION DETAILS( IN SHORT), VACANCY DETAILS, IMPORTANT DATES, APPLICATION FEE, SELECTION PROCESS, ELIGIBILITY CRITERIA- EDUCATIONAL QUALIFICATION, AGE LIMIT, NATIONALITY/CITIZENSHIP, HOW TO APPLY, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 Notification Details(in short)

CONDUCTING AUTHORITYBIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION (BPSC)
POST DATE01 MAY 2021
ADVERTISEMENT/NOTIFICATION NO.05/2021
NAME OF POSTASSISTANT AUDIT OFFICER ( AAO)
NUMBER OF VACANCY138
APPLICATION MODE ONLINE / OFFLINE
OFFICIAL WEBSITE http://bpsc.bih.nic.in/
APPLICATION REGISTRATION START DATE17 APRIL 2021
APPLICATION REGISTRATION LAST DATE 15 MAY 2021
APPLICATION FEE PAYMENT LAST DATE15 MAY 2021
APPLICATION CORECTION LAST DATE 24 MAY 2021
ADMIT CARD ISSUING DATE NOTIFIED SOON ……
EXAM DATE NOTIFIED SOON ……
RESULT DECLARATION DATE NOTIFIED SOON ……
Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021


Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 Selection Process

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी AAO की चयन प्रक्रिया के लिए मुख्यता 3 चरण तय किये हैं प्रारंभिक चरण, मुख्य चरण और साक्षात्कार। जो अभ्यर्थी पहले चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण कर अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे सिर्फ वो चुने गए अभ्यर्थी ही अगले चरण में उपस्थित होने के पात्र होंगे। चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं जो निम्न प्रकार से उल्लेखित किए गए हैं-

  • प्रारंभिक परीक्षा: यह सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी AAO की चयन प्रक्रिया का पहला चरण है, यह परीक्षा केवल अगले चरण में पहुँचने की लिए ही आयोजित की जाती है इस परीक्षा के अंकों का कोई उपयोग नहीं होता है।
  • मुख्य परीक्षा: जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल पाए जाते हैं सिर्फ वो अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में बैठने के पात्र मानें जाएंगे।
  • साक्षात्कार: अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 Vacancy Details

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (बिहार ऑडिट सर्विसेज) AAO के कुल 138 पदों की घोषणा की है। इन पदों में सभी वर्गों के लिए आरक्षित पद भी शामिल हैं जिनमें सामान्य, बी.सी., बी.सी. फीमेल, ओ.बी.सी, एस. सी., एस.टी., ईडब्ल्यूएस वर्ग सम्मिलित हैं इन वर्गों के लिए आरक्षित पदों की संख्या निम्न प्रकार से है-

आरक्षित वर्ग (RESERVED CATEGORY )आरक्षित पद (RESERVED VACANCY )
सामान्य (GENERAL)54
बी.सी. (BC)17
बी.सी. फीमेल (BC female)04
ओ.बी.सी (OBC)25
एस. सी. (SC)22
इस.टी. (ST)02
ईडब्ल्यूएस (EWS)14

Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 Eligibility Criteria

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC द्वारा घोषित सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी AAO के पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को BPSC द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, नागरिकता आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –

1) EDUCATIONAL QUALIFICATION: सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी AAO के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, वाणिज्य, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र सहित विषयों में से किसी भी एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होनी अति आवश्यक होगी।
एम बी ए (वित्त) डिग्रीधारक, सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस प्रमाणपत्र धारक भी इन पदों में भर्ती पाने हेतु पात्र माने जाएँगे।

2) AGE LIMIT: सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी AAO के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसे सम्पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा। जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार है –

वर्ग निर्धारित आयु सीमा
न्यूनतम आयु21
पुरुषों के लिए अधिकतम आयु37
महिलाओं के लिए अधिकतम आयु40
सभी उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट निर्धारित नियमों के अनुसार ही लागू होगी।

3) NATIONALITY/CITIZENSHIP: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को नीचे दी गयी श्रेणियों में से किसी एक में होना अति आवश्यक है-

  • भारत का नागरिक या,
  • ऐ सब्जेक्ट ऑफ़ नेपाल या,
  • ऐ सब्जेक्ट ऑफ़ भूटान या,
  • तिब्बत से आया एक शरणार्थी, या भारत में स्थायी रूप से बसने के उद्देस्य से 01 जनुअरी 1962 से भारत में आया था,या भारतीय मूल निवासी व्यक्ति जो बर्मा श्रीलंका,पाकिस्तान, पूर्वी अफ़्रीकी देशों केन्या, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, युगांडा, मलावी, जाम्बिया, जैरे, वियतनाम और इथीयोपिया से भारत में स्थायी रूप से निवास के उद्देस्य से चला गया था।

Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 Application Fees

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी AAO के आवेदन फॉर्म का आखिरी चरण फी भुगतान करना होता है विभिन्न वर्गों के लिए आवेदन फीस में छूट प्रदान की गयी है जो अभ्यर्थी आवेदन भरने के सभी चरण पूर्ण कर चुके हैं उन्हें अपनी वर्ग के अनुसार फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार है –

वर्ग आवेदन फीस भुगतान का प्रकार
सामान्य, बी.सी., ईडब्ल्यूएसRs. 600/- /Online/ Offline
एस.सी., एस.टीRs. 150/-Online/ Offline
बिहार निवासी महिलाएंRs. 150/-Online/ Offline

Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 Important Date

जो अभ्यर्थी भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-

आयोजन आयोजित तिथि
अधिसूचना तिथि 202108 अप्रैल , 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि17 अप्रैल , 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिMay 15 , 2021
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिTo be notified
प्रारंभिक परीक्षा की तिथिTo be notified
प्रारंभिक परीक्षा परिणामTo be notified
मुख्य परीक्षा तिथिTo be notified
मुख्य परीक्षा परिणाम तिथिTo be notified
साक्षात्कार तिथिTo be notified

How To Apply Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021

जो उम्मीदवार अधिकारिओं द्वारा निर्धारित बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी AAO के सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक आसानी से भर सकते हैं-

  1. BPSC की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें ;
  2. सूचना/advertisement सेक्शन में बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी AAO के आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद, अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें ;
  4. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर अपलोड आदि डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें ;
  5. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करके तय फीस का भुगतान करें;
  6. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  7. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 Important Link

Apply Online Click Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021

बिहार लोक सेवा आयोग नेसहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर:- बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के कुल 138 पदों की घोषणा की हैं।

सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर:-सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, वाणिज्य, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र सहित विषयों में से किसी भी एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी AAO के लिए बी.सी. महिलाओं की आरक्षित सीटें कुल कितनी हैं ?

उत्तर:-सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी AAO के लिए बी.सी. महिलाओं की कुल 17 आरक्षित सीटें।

साथियों इस लेख में हमने आपको Bihar BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।