Bihar BPSC APO Bharti 2021 Mains Exam Online Application Form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

Bihar BPSC APO Bharti 2021 Mains Exam Online Application Form: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने गृह विभाग अभियोजन निदेशालय के आरक्षण कोटिवार के 553 सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer APO) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये थे जिसमें सभी योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों ने भर्ती पाने हेतु आवेदन किया था जिसकी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 07 फरवरी 2021 को संपन्न हुई थी एवं जिसके अंतर्गत कुल 3995 अभ्यर्थी पूर्ण रूप से उत्तीर्ण हुए थे इन सफल हुए उम्मीदवारों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने मुख्य परीक्षा के लिए विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किए हैं।

प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों में से जो अभ्यर्थी इस भर्ती की मुख्य परीक्षा में आवेदन करना चाहतें हैं। वे सभी अभ्यर्थी दिनाँक 12.05.2021 से 04.06.2021 के मध्य आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी फॉर्म स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं वे सभी उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग BPSC, सहायक अभियोजन अधिकारी APO की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

जो अभ्यर्थी सहायक अभियोजन अधिकारी APO के पदों पर भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Application Fees, Selection Process, Eligibility Criteria– EDUCATIONAL QUALIFICATION, AGE LIMIT, AGE RELAXATION, How To Apply, Important Dates, Important Link, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Bihar BPSC APO Bharti 2021 Mains Exam: Full Notification Details

BPSC Introduction: भारत के संविधान द्वारा निर्मित आयोग एक निकाय है जिसे बिहार लोक सेवा आयोग BPSC का नाम दिया गया है , जिसका उद्देश्य बिहार राज्य के नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्त करना है बिहार लोक सेवा आयोग BPSC योग्य उम्मीदवारों का चयन मुख्यता दो प्रकार से संपन्न करता है- 1) DIRECT RECRUITMENT और, 2) PRAMOTION.

CONDUCTING AUTHORITYBIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION (BPSC)
POST DATE 06/02//2020
ADVERTISEMENT/NOTIFICATION NO.01/2020
NAME OF POSTAssistant Prosecution Officer (APO)
NUMBER OF VACANCY553
APPLICATION MODE ONLINE
OFFICIAL WEBSITE http://www.bpsc.bih.nic.in/
APPLICATION START DATE12 May 2021
APPLICATION LAST DATE 04 June 2021
LAST DATE TO SEND HARD COPY OF APPLICATION AND
CERTIFICATES BY POST TO THE COMMISSION OFFICE
11 June 2021 upto 05:00 pm
ADMIT CARD ISSUING DATE To Be Notified
MAIN EXAM DATE To Be Notified
RESULT DECLARATION DATE To Be Notified
Bihar BPSC APO Bharti 2021 Mains Exam

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने गृह विभाग अभियोजन निदेशालय के आरक्षण कोटिवार के 553 सहायक अभियोजन अधिकारी APO के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया के लिए मुख्यता 3 चरण तय किये हैं प्रारंभिक चरण, मुख्य चरण और साक्षात्कार। जो अभ्यर्थी पहले चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण कर अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे सिर्फ वो चुने गए अभ्यर्थी ही अगले चरण में उपस्थित होने के पात्र होंगे। चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं जो निम्न प्रकार से उल्लेखित किए गए हैं-

  • प्रारंभिक परीक्षा: यह सहायक अभियोजन अधिकारी APO की चयन प्रक्रिया का पहला चरण है, यह परीक्षा केवल अगले चरण में पहुँचने की लिए ही आयोजित की जाती है इस परीक्षा के अंकों का कोई उपयोग नहीं होता है।
  • मुख्य परीक्षा: जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल पाए जाते हैं सिर्फ वो अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में बैठने के पात्र मानें जाएंगे
  • साक्षात्कार: अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जिसके कुल अंक 100 निर्धारित किए गए हैं। जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल होगा उसका साक्षात्कार में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

Bihar BPSC APO Bharti 2021 Vacancy Details

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने गृह विभाग अभियोजन निदेशालय के आरक्षण कोटिवार के 553 सहायक अभियोजन अधिकारी APO के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों में सभी वर्गों के लिए आरक्षित पद भी शामिल हैं जिनमें अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिलाएं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांगजन, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आदि वर्ग सम्मिलित हैं। इन पदों में भर्ती होनी वाली सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 35% क्षैतिज आरक्षण के अनुसार कुछ पद आरक्षित हैं -सभी वर्गों के लिए आरक्षित पदों की संख्या निम्न प्रकार से है-

आरक्षित वर्ग (RESERVED CATEGORY )आरक्षित पद(RESERVED VACANCY )35% क्षैतिज आरक्षण के फलस्वरूप महिलाओं के लिए अनुमान्य
पदों की कुल संख्या (35% horizontal reservation resulting in total number of posts for women)
अनारक्षित (UNRESERVED)225 77
पिछड़ा वर्ग (BC)74 22
पिछड़े वर्ग की महिलाएं (BC female)22 00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग(OBC)25 39
अनुसूचित जाति (SC)88 33
अनुसूचित जनजाति (ST)01 00
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)55 17

2. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अलोक में निशक्तता से ग्रस्त उम्मीदवारों के लिए 04% आरक्षित कुल पदों की संख्या निम्न प्रकार से दी गयी है-

1.दृष्टि बाधित (VI )06
2.मूक बधिर (DD)05
3.अस्थि विकलांग (OH)06
4 मनोविकार/बहुदिव्यांग 06

3. सामान्य प्रशाशन विभाग, बिहार के पत्रांक -2526, दिनाँक 18.02.2016 के अलोक में राज्य के वैसे स्वतंत्रता सेनानियों जिन्हे केंद्र द्वारा पेंशन स्वीकृत है, के पोता/पोती/नाती/नातिनी के लिए आरक्षित कुल पदों की संख्या निम्न प्रकार से है-

1.स्वतंत्रता सेनानियों के पोता/पोती/नाती/नातिनी के लिए आरक्षित कुल पदों की संख्या11

Bihar BPSC APO Bharti 2021 Mains Exam Eligibility Criteria

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने 553 सहायक अभियोजन अधिकारी के APO पदों पर भर्ती भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, नागरिकता आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –

Educational Qualification

सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक और नियुक्ति पाने हेतु उम्मीदवारों के लिए न्यनतम शैक्षणिक योग्यता विधि स्नातक की वह डिग्री मान्य होगी जिसके द्वारा उम्मीदवार न्यायालय में अधिवक्ता हेतु प्रैक्टिस करने हेतु मान्य हो।

Age Limit

सहायक अभियोजन अधिकारी APO के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसमें अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिलाएं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हैं जिनके उम्मीदवारों को अपने वर्गानुसार आयुसीमा को पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा। जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार है –

वर्ग निर्धारित आयु सीमा (वर्ष में)
सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21
अनारक्षित (पुरुष )37
पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिलाएं, अनारक्षित महिलायें 40
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला )42
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग40
सभी उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट निर्धारित नियमों के अनुसार ही लागू होगी।

Age Relaxation

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले वे उम्मीदवार जो आरक्षित वर्गों से सम्बन्ध रखते हैं उनके लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने भर्ती की अधिकतम आयु सीमा की अर्हता के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान करने का प्रावधान रखा है जो अभ्यर्थी इस छूट को प्राप्त करने के पात्र हैं वे सभी इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा अपने वर्गों के अनुसार आयु सीमा की छूट देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना की लिंक हमने नीचे इस पेज पर प्रोवाइड की है।

Bihar BPSC APO Bharti 2021 Mains Exam- How To Apply

जो उम्मीदवार अधिकारिओं द्वारा निर्धारित बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के 553 सहायक अभियोजन अधिकारी APO के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं एवं प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में पूर्णता सफल हुए थे उन सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती के अगले चरण अर्थात मुख्य परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरना होगा। अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक आसानी से भर सकते हैं-

  1. BPSC की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें ;
  2. सूचना/advertisement सेक्शन में “Online Apllication For 553 Assistant Prosecution Officer Mains Exam” के आवेदन लिंक पर क्लिक करें;
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज आपकी स्क्रीन पर खुल कर आएगा;
  4. प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान जो रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त हुआ था उसका इस्तेमाल करके सभी उम्मीदवार अपना अकाउंट लॉगिन कर लें;
  5. प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान जो जानकारियाँ भरी गयी थी वो सभी अब परिवर्तित नहीं की जा सकेंगी;
  6. अगले चरण में शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र और अन्य सम्बंधित जानकारियों को सही-सही ध्यानपूर्वक भरें ;
  7. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करें;
  8. सभी चरण पूर्ण करने के बाद अपने वर्ग के अनुसार तय फीस का भुगतान करें;
  9. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  10. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।
Bihar BPSC APO Bharti 2021 Mains Exam

Bihar BPSC APO Bharti 2021 Mains Exam Application Fees

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने 553 सहायक अभियोजन अधिकारी के(Assistant Prosecution Officer APO) के आवेदन फॉर्म का आखिरी चरण फीस भुगतान करना होता है विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस भिन्न-भिन्न रखी गयी है, जो अभ्यर्थी आवेदन भरने के सभी चरण पूर्ण कर चुके हैं उन्हें अपनी वर्ग के अनुसार फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार है –

वर्ग आवेदन फीस भुगतान का प्रकार
सामान्यRs. 750/- /ऑनलाइन
केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए Rs. 200/-ऑनलाइन
बिहार राज्य के स्थायी निवासी सभी (आरक्षित /अनारक्षित वर्ग की)
महिला उम्मीदवारों के लिए
Rs. 150/-ऑनलाइन
दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक ) के लिए Rs. 200/-ऑनलाइन
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए Rs. 750/- /ऑनलाइन

Bihar APO Mains Exam Date 2021

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के 553 सहायक अभियोजन अधिकारी Assistant Prosecution Officer APO के पदों पर भर्ती पाने हेतु जो उम्मीदवार इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे सिर्फ वो अभ्यर्थी ही इस भर्ती के अगले चरण अर्थात मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के पात्र होंगे, उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा, अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी हैं-

आयोजन आयोजित तिथि
मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 12 मई 2021
मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जून 2021
स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक द्वारा आवेदन की हार्ड कॉपी और
सभी प्रमाण पत्र आयोग कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि
11 जून 2021 के अपराह्न 05:00 बजे तक
मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिजल्द ही सूचित किया जाएगा…..
मुख्य परीक्षा तिथिजल्द ही सूचित किया जाएगा…..
मुख्य परीक्षा परिणाम तिथिजल्द ही सूचित किया जाएगा…..
साक्षात्कार तिथिजल्द ही सूचित किया जाएगा…..

Bihar BPSC APO Bharti 2021 Mains Exam Important Links

इस भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित सभी जानकारियों के लिंक जैसे मुख्य परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना, मुख्य परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की लिंक आदि हमने नीचे प्रोवाइड कराया है-

Important LinksAvailable here
Official Notification Click here
Apply Online Click here
Instructions for Apply Online Click Here
Official WebsiteClick Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Bihar BPSC APO Bharti 2021 Mains Exam

प्रश्न : बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी के कुल 553 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : सहायक अभियोजन अधिका के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: सहायक अभियोजन अधिकारी के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक और नियुक्ति पाने हेतु उम्मीदवारों के लिए न्यनतम शैक्षणिक योग्यता विधि स्नातक की वह डिग्री मान्य होगी जिसके द्वारा उम्मीदवार न्यायालय में अधिवक्ता हेतु प्रैक्टिस करने हेतु मान्य हो।

प्रश्न : सहायक अभियोजन अधिकारी APO भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर होगा ?

उत्तर: सहायक अभियोजन अधिकारी APO भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के अंको के आधार पर होगा।

साथियों ANYROJGAR के इस लेख में हमने आपको Bihar BPSC APO Bharti 2021 Mains Exam से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।